VIDEO : लोकसभा चुनाव मतदान : 1 बजे तक यूपी में 36.69%, बिहार में 32.41%, महाराष्ट्र में 32.36% और राजस्थान में 33.73% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान शुक्रवार को रहा है। 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 16 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। पहले चरण में 102 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है। जिन प्रमुख राज्यों में मतदान हो रहा है, उनमें बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल भी शामिल हैं। सीटों के लिहाज से यह लोकसभा चुनाव 2024 का सबसे बड़ा चरण है।
पहले चरण के मतदान में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। पहले चरण में तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर मतदान हो जाएगा। यहां बीजेपी के स्टार नेता व प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई, डीएमके की कनिमोझी, डीएमके के दयानिधि मारन का भविष्य तय होगा। हिंदी पट्टी में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ, जितिन प्रसाद, किरिन रिजिजू जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।
#WATCH | #Maharashtra: Jyoti Amge, recognized as the world's smallest living woman, participates in the democratic process by casting her vote at a polling booth in #Nagpur today.
🎥: ANI#LokSabhaElections2024 #PowerCorridors pic.twitter.com/IiS79fdWUg
— POWER CORRIDORS (@power_corridors) April 19, 2024
दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति ने नागपुर में किया मतदान
दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे ने नागपुर में मतदान किया। 30 साल की ज्योति की लंबाई 2 फीट 0.3 इंच है। वह दुनिया की सबसे छोटी महिला बन गई। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।
#WATCH | Haridwar, Uttarakhand: After casting his vote, Yog Guru Baba Ramdev says, "My vote is for India….My vote is to make India disease-free and drug-free. I have voted for the better education future of our young generation…I appeal to everyone to come out of their houses… https://t.co/BTR8ydW4Ew pic.twitter.com/xTViBuI4i2
— ANI (@ANI) April 19, 2024
मतदान करने के बाद बोले योग गुरु बाबा रामदेव
योग गुरु बाबा रामदेव ने हरिद्वार में अपना वोट डालने के बाद कहा, ‘मेरा वोट भारत के लिए है… मेरा वोट भारत को बीमारी मुक्त और नशा मुक्त बनाने के लिए है। मैंने हमारे युवाओं के बेहतर शिक्षा भविष्य के लिए वोट किया है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर आएं और अपना वोट डालें। 100% मतदान अवश्य होना चाहिए क्योंकि एक मजबूत, स्वस्थ, दूरदर्शी और पारदर्शी लोकतंत्र के लिए आवश्यक है।
सपा ने लगाया EVM से छेड़छाड़ का आरोप
समाजवादी पार्टी ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश के रामपुर और मुजफ्फरनगर जिलों में ईवीएम मशीनें खराब हैं। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह दावा किया है।
वहीं सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने कुटबी गांव में बूथ कैप्चरिंग की शिकायत चुनाव आयोग से की और आरोप लगाया कि मतदाताओं को पीटा जा रहा है। उन्होंने अर्धसैनिक बल तैनात करने की मांग की। कुटबा-कुटबी केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी संजीव मलिक का पैतृक गांव है।
#WATCH | Maharashtra: Union Minister and BJP candidate from Nagpur, Nitin Gadkari says, "We are celebrating the festival of democracy today. Everyone should vote, this is our fundamental right as well as duty. You can vote for anyone but casting your vote is important…I am 101%… pic.twitter.com/zF9WsZnBEO
— ANI (@ANI) April 19, 2024
गडकरी बोले- 101% विश्वास मैं अच्छे अंतर से जीतूंगा
केंद्रीय मंत्री और नागपुर से बीजेपी उम्मीदवार नितिन गडकरी ने कहा, ‘हम आज लोकतंत्र का त्योहार मना रहे हैं। हर किसी को मतदान करना चाहिए, यह हमारा मौलिक अधिकार भी है और कर्तव्य भी है। आप किसी को भी वोट दे सकते हैं लेकिन वोट डालना महत्वपूर्ण है। मुझे 101% विश्वास है कि मैं अच्छे अंतर से जीतूंगा।
महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने गडकरी के खिलाफ कांग्रेस नेता विकास ठाकरे को उम्मीदवार बनाया है।