रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नेवरा कंपोजिट शराब दुकान के संचालक पर अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। हमले के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। यह मामला तिल्दा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, सरकारी शराब दुकान के बाहर खड़े युवकों ने संचालक पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।