VIDEO : एनजीओ के नाम पर लाखों का फर्जीवाड़ा, पुलिस हिरासत में आए दो आरोपी

अंबिकापुर : एनजीओ मे नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले पंचायत सचिव समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सरगुजा पुलिस को सफलता मिली है, ठगो के द्वारा डेढ़ लाख रु लेकर ब्लॉक प्रभारी के पद पर नौकरी लगाने का झांसा दिया गया था, पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्यवाही की है,
दरअसल पूरा मामला अंबिकापुर का है, जहां गांधीनगर थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित बजरु टोप्पो मणिपुर थाने में शिकायत दर्ज कर बताया की सूरजपुर जिले के पंचयात सचिव डिगंबर और बसील के द्वारा एनजीओ में ब्लॉक प्रभारी के पद पर नौकरी लगने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की ठगी की गई है, वही रकम देने के बाद भी आरोपियों के द्वारा नौकरी नहीं लगने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत मणिपुर थाने में दर्ज कराया था, मामले की जांच में जुटी मणिपुर पुलिस ने नौकरी लगने का झांसा देने वाले आरोपी पंचायत सचिव समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपियों के द्वारा लगभग 20 से अधिक लोगों से ठगी की गई है, पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है|