Site icon khabriram

VIDEO : आईडीऍफ़ की टैंक और पैदल सेना ने गाजा में किया ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, हमास के ठिकानों को नष्ट कर वापस लौटे

SURJIKAL STRIKE

यरूशलम : इजरायल-हमास युद्ध हर बीतते दिन के साथ खौफनाक होता जा रहा है। यह युद्ध बदले की भावना की है जो धीरे-धीरे नरसंहार का रूप ले रही है। इजरायल ने हमास के आतंकियों को जड़ से खत्म करने की कसम खा रखी है। इजरायली सेना बदला लेने के लिए इतनी उतारू है कि उसने ग्राउन्ड ऑपरेशन की अनुमति मिलने से पहले ही गाजा में घुसकर हमास आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया है।

इजरायली सेना गाजा में बड़ी घुसपैठ की है इसकी जानकारी इजरायली सेना ने खुद वीडियो जारी करके दिया है। इस  वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे इजरायली सैनिक भारी टैंक और सैनिकों को लेकर गाजा सीमा में घुसे और हमास के कई ठिकानों को तबाह कर दिया। इन तबाह किए गए ठिकानों में एंटी टैंक मिसाइल लॉन्च पोस्ट भी शामिल थीं।

इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि उसके सैनिक और टैंक गुरुवार की रात उत्तरी गाजा में कुछ देर के लिए दाखिल हुए और दो सप्ताह से अधिक के भारी हवाई हमलों के बाद व्यापक जमीनी घुसपैठ की आशंका के बीच कई आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया।

आज युद्ध का 20वां दिन है और अब तक दोनों पक्षों में हर बीतते दिन के साथ यह युद्ध और भी ज्यादा गहराता नजर आ रहा है। 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किया गया यह हमला अब गाजा के लोगों चारों तरफ से त्रस्त कर रखा है। यह युद्ध दोनों पक्षों के बीच हुए पांच गाजा युद्धों में से सबसे घातक है। अब तक छह हजार फलस्तीनियों की इजरायल के जवाबी हमले के बाद जान चली गई है तो पंद्रह हजार से अधिक लोग घायल हैं। वहीं, हमास आतंकियों ने कई इजरायलियों को या तो बंधक बना लिया गया है या उन्हें इस हमले में मौत के घाट उतार दिया है।

Exit mobile version