Site icon khabriram

VIDEO : तेंदुए को चकमा दे गया लकड़बग्घा, खूंखार जानवर से सामना हुआ तो इस तरह दिमाग लगाकर बचा ली जान

chalak lakadbaggha

जंगल की दुनिया में कमजोर जानवरों को खुद को ताकतवर से बचाने के लिए कदम-कदम पर चौकन्ना रहने की जरूरत होती है। क्योंकि इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल होता कि कब, कहां से कौन सी आफत गले पड़ जाएगी।

सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ में दो जानवरों की लड़ाई देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। वहीं, कई ऐसे होते हैं, जिसमें दिमाग के सामने ताकतवर जानवर भी मात खा जाते हैं। हाल ही ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें लकड़बग्घा, तेंदुए से अपनी जान बचाने में सफल हो जाता है।

यहां देखें जंगल का वायरल वीडियो

https://www.instagram.com/p/CupBaf1oWlF/

 

चालाक लकड़बग्घा…

इंस्टाग्राम पर इस क्लिप को (@ latestkruger) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है- हाईना तो ने तेंदुए को आसानी से चकमा दे दिया। 14 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ आराम से बैठा हुआ है। तभी सामने से लकड़बग्घा आते दिखाई देता है, जिसे देखकर वो लेटा जाता है।

हाइना तेंदुए को देखकर जरा भी नहीं घबराता और आगे बढ़ने लगता है। फिर अचानक ही रास्ता बदल लेता है। इसे देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि लकड़बग्घे ने बहुत चालाकी से अपनी जान बचा ली। वरना तेंदुआ उसे एक झटके में अपना शिकार बना सकता था। वहीं, देखने में ऐसा लगता है मानो तेंदुए का पेट भरा हो या बहुत ज्यादा थका हुआ हो।

Exit mobile version