VIDEO : डीजे वाले ने बजाया भोजपुरी गाना तो खुद को नाचने से नहीं रोक पाए दादाजी, जबरदस्त परफॉर्मेंस देख इंप्रेस हो गई पब्लिक

शादी-ब्याह के वीडियो से सोशल मीडिया इन दिनों पटा पड़ा है। फनी हो या अजीब, हर क्लिप अपने आप में एंटरटेनिंग होता है। खासकर डांस करने वाले तो सबसे ज्यादा मौज-मस्ती करते नजर आते हैं। अब इसी तरह का एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आपको भी यही लगेगा कि उम्र सिर्फ एक नंबर होता है। वायरल वीडियो में बुजुर्ग को अपनी मस्ती में नाचते देख आप झूम उठेंगे और उनकी इस एनर्जी को सलाम करेंगे।

दादाजी ने कमाल कर दिया…

एक्स पर वायरल क्लिप को (@ChapraZila) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है- दादा जी को दादी बार बार नाचने से मना कर रही लेकिन दादा मान ही नहीं रहे। 1 मिनट के इस क्लिप में देख सकते हैं कि एक 70-75 साल के बुजुर्ग शादी समारोह में यंग लड़कों के साथ स्टेज पर झूम रहे हैं। वो फुल एनर्जी के साथ भोजपुरी गाने पर मस्त डांस कर रहे हैं। इस बीच सभी लड़के रुक कर दादा जी का डांस देखने लगते हैं।

दादा, अपने धांसू डांस के आगे यंग बॉयज को भी फेल कर देते हैं। खास बात ये है कि पूरे डांस के दौरान बुजुर्ग के चेहरे पर एक मस्ती भरी स्माइल नजर आती है। वहीं दादी बार-बार जाकर उन्हें रोकने की कोशिश करती हैं, लेकिन दादा इतने मस्त होते हैं कि वो किसी की नहीं सुनते।

लोग बोले- लव यू दादाजी!

4 दिसंबर को शेयर किए गए वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। वहीं, लगभग 2 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। इसके अलावा यूजर्स इस पर कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वाह हंसते रहिए, मुस्कुराते रहिए, यही जिंदगी का सबसे अच्छा जीने का तरीका है लव यू दादा जी। दूसरे ने कहा- जिंदगी को इतने ही शान से जीना चाहिए। परेशानियां कितनी भी हो लेकिन हौसला ऐसे ही होना चाहिए। वहीं, एक अन्य यूजर ने भोजपुरी में कमेंट करते हुए लिखा- मजा आ गईए, गर्दा-गर्दा हो गईल।

Back to top button