VIDEO : ट्रेन में नाचते हुए वीडियो बना रही थी लड़कियां, पर सबकी नजरें सफेद टी-शर्ट वाली लड़की पर अटक गईं

दिल्ली मेट्रो अपने रीलबाज यात्रियों के लिए इंटरनेट पर मशहूर है। आए दिन मेट्रो कोच में बहस बाजी या डांस आदि के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। लेकिन अब ये रीलबाज इंडियन रेलवे की ट्रेन में भी पाए जाने लगे हैं। बीते दिनों ट्रेन के कोच में लड़कियों के डांस करने के कई वीडियो आए थे। अब एक बार फिर वैसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।

इस बार लड़कियों का पूरा ग्रुप कोच में तहलका मचाए हुए हैं। वह ना सिर्फ कोच में डांस कर रही है बल्कि करतब भी दिखा रही हैं। यह देखकर पास बैठी एक लड़की ऐसा मुंह बनाती है कि इंटरनेट की जनता बोल रही है कि सबका यही हाल होगा! जी हां, लोग रेलवे से गुजारिश कर रहे हैं कि इन पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए।

इंटरनेट पर वायरल हुआ लड़कियों का डांस

यह वीडियो X हैंडल @desimojito से पोस्ट किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा – इन छपरियों को देखकर उस लड़की के एक्सप्रेशन्स। खबर लिखे जाने तक ट्वीट को 12 लाख व्यूज और लगभग 9 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट किए हैं। जहां कुछ लोगों ने पूछा कि ट्रेन में ऐसी चीजें क्यों बढ़ रही हैं। कुछ ने इसे रील और व्हील टाइटल दे दिया। जबकि अन्य यूजर्स ने कहा कि रेलवे को ऐसे यात्रियों पर फाइन लगाना चाहिए।

लोग बोले- ट्रेन में ये सब बंद होना चाहिए!

इस चंद सेकंड के वीडियो में हम देख सकते हैं कि लड़कियों का एक ग्रुप भारतीय रेल के कोच में परफोर्मेंस दे रही हैं। इस दौरान कोच में अन्य यात्री भी मौजूद हैं, लेकिन यह युवतियां बिंदास डांस कर रही हैं। उनके डांस मूव्स कुछ यात्रियों को इंटरटेनिंग लग रहे हैं, तो कुछ इसे परेशानी का सबब मांग रहे हैं। कभी ये लड़कियां कोच में इधर-उधर नाचती है तो कभी बर्थ पर ही अपने करतब दिखाने लगती हैं। इनके पास ही बैठी एक लड़की इनका डांस देखकर ऐसा मुंह बनाती है कि इंटरनेट के तमाम यूजर्स बोल रहे हैं कि अधिकतर यात्रियों का यही हाल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button