कर्नाटका : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो 24 मार्च का है।
इस वायरल वीडियो में वह बेंगलरु में अपने आवास के बाहर एक पार्टी कार्यकर्ता को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं, क्योंकि वह उनके बहुत करीब आ गया था। वीडियो में सिद्धारमैया अपने आवास के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ से घिरे हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता उनसे मिलते हुए नजर आ रहे हैं।
#WATCH | LoP and former Karnataka CM Siddaramaiah slaps a supporter who came to meet him at his residence in Bengaluru earlier today. The supporter had come to him amid a huge crowd of visitors there. pic.twitter.com/968Ba1t9DB
— ANI (@ANI) March 24, 2023
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता टिकट मांगने पहुंचे थे
बता दें कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मांगने पहुंचे थे। यह घटना उसी दौरान हुई। हालांकि, इस वीडियो में वह नेता कोई प्रतिक्रिया देते नजर नहीं आ रहा है।
बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद से लोग सोशल मिडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की जमकर आलोचना कर रहे है। विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर सिद्धारमैया ने कहा, उनके समर्थक उन्हें अलग-अलग सीटों से चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं। लेकिन वे सभी निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। इसके चलते वह वरुणा से चुनाव लड़ सकते हैं।
सिद्धारमैया का आखिरी चुनाव
बता दें कि कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया का यह आखिरी चुनाव होगा। क्योंकि उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया है कि 2023 का चुनाव उनका आखिरी होगा। इससे पहले वे वरुणा से दो बार चुनाव जीत चुके हैं। 2013 में जब सिद्धारमैया मुख्यमंत्री बने तो वे इसी सीट से चुने गए थे।