कवर्धा : पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने कवर्धा में मतदान किया. बता दें कि छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीट कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में भी मतदान हो रहा है. तीनों लोकसभा सीटों में कुल 24 विधानसभा क्षेत्र शामिल है|
#WATCH छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने कवर्धा में मतदान किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/eV5yCLHASd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
प्रत्याशियों की बात करें तो राजनांदगांव लोकसभा से 15, महासमुंद लोकसभा से 17 और कांकेर लोकसभा से 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. इन सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 52 लाख 84 हजार 938 मतदाता करेंगे. इसके लिए कुल 6567 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बता दें कि बस्तर में हुए पहले चरण के मतदान में 68.29 प्रतिशत वोटिंग हुई थी|
लोकसभा निर्वाचन 2024 के द्वितीय चरण में कांकेर लोकसभा सीट पर आज हो रहा है मतदान।
केशकाल विधानसभा मतदान केंद्र प्राथमिक शाला, जैतपुरी जिला @KondagaonDist में दिख रहा है मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साह। #LokSabha2024 #ChunavKaParv #DeshKaGarv @ecisveep pic.twitter.com/MdbQytpd4M— Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) April 26, 2024