VIDEO दो पक्षों में मारपीट : पुलिस ने दूसरे पक्ष के 9 लोगों के खिलाफ किया जुर्म दर्ज, पैसे के लेनदेन को लेकर हुई थी झड़प

अंविकापुर : शहर के दर्रीपारा में बुधवार को दो पक्षों में हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने दूसरे पक्ष के नौ लोगों के विरुद्ध भी अपराध पंजीकृत कर लिया है। केदारपुर तिवारी बिल्डिंग रोड निवासी आदित्य प्रताप सिंह ने लिखित शिकायत की है कि उसे रॉयल्टी का पैसा लेने के नाम पर दर्रीपारा में बुलाया गया था। वह अपने दोस्तों के साथ वहां गया तो धमकी दी गई कि तुम हम लोगों से पैसा ले लेगो। इसके बाद गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर उसे तथा उसके दोस्तों के साथ मारपीट की गई।
जब घरवाले आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। ईंट, पत्थर, खप्पर, स्टंप से हमला किया गया। इस लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के 9 लोगों पर प्राथमिकी की है। मालूम हो कि दर्रीपारा में बुधवार को दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी और कुल नौ लोगों के विरुद्ध बुधवार को ही प्राथमिकी की गई थी। घटना के बाद माहौल इतना गरमा गया था कि शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मियों ने पैदल मार्च किया था।