धमतरी : शहर में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना हुई, बस स्टैंड में वाहन पार्किंग के विवाद में दो युवको ने डॉक्टर पर चाक़ू से जानलेवा हमला कर दिया, इस घटना में डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका जिला अस्पताल में ईलाज कराया जा रहा है|
धमतरी के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड पर किसी काम से कुकरेल अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर भूपेंद्र टंडन गए थे इस दौरान वाहन पार्किंग को लेकर दो युवको से विवाद हो गया, विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि युवक ने डॉक्टर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया जिसमे डॉक्टर डॉक्टर भूपेंद्र टंडन को गंभीर चोटे आई है जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है| चाकूबाजी की घटना के दौरान किसी ने विडियो बना लिया था जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है|