Site icon khabriram

VIDEO : ड्राइवर ने बीएमडब्लू कार में लगाई आग : ड्राइवर ने अपने मालिक और बेटे के साथ की मारपीट, मालिक के साथ हुआ था विवाद

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हार्डवेयर कारोबारी और उसके ड्राइवर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, ड्राइवर ने अपने मालिक और बेटे के साथ मारपीट की। इसके बाद उनकी कार को डिवाइडर पर चढ़ा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, हार्डवेयर कारोबारी और उसके ड्राइवर के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, ड्राइवर अपने मालिक हार्डवेयर कारोबारी आनंद गोयल की दुकान पर पहुंचकर कारोबारी और उसके बेटे से मारपीट की। इसके बाद उनके कार को भी डिवाइडर पर चढ़ा दिया। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि आरोपी ड्राइवर मौके पर से फरार हो गया।

आरोपी ने मालिक की बीएमडब्लू कार में लगाई आग 

इसके बाद आरोपी ड्राइवर समता कॉलोनी स्थित कारोबारी देर रात अपने मालिक के घर पहुंचा और उसने मालिक के बीएमडब्लू  कार में आग लगा दी। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Exit mobile version