Site icon khabriram

VIDEO : आंध्र प्रदेश रेल दुर्घटना में मृतक संख्या 11 हुई, पीएम व सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

aandhra-rail

आंध्र प्रदेश :  आंध्र प्रदेश में रविवार देर शाम ट्रेनों की भीषण टक्कर में मरने वालों की संख्या 11 पहुंच गई है। हादसे की जांच जारी है। दुर्घटना आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिला के कंटाकापाली व आलामंडा स्टेशन के बीच में हुई है।

जानकारी के अनुसार ओडिशा आ रही दो यात्री ट्रेन की एक ही ट्रैक पर भिडंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि यात्री ट्रेनों के डिब्बे टक्कर के बाद दूसरी पटरी पर गिर गए। इसी दौरान दूसरी ट्रैक पर मालगाड़ी आ रही थी, जिसने यात्री ट्रेन के डिब्बे को टक्कर मार दी।

जानकारी के अनुसार विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन विशाखापत्तनम से अपने समय पर निकली। विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन अपने समय से 15 मिनट देरी से निकली। कांटकापाली व अलमांडा स्टेशन से 200 मीटर की दूरी पर विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन जाकर खड़ी हो गई। इसी दौरान इसी ट्रैक पर विशाखापत्तनम-रायगडा पैसेंजर ट्रेन को आ रही थी, जिसने विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे बेपटरी हो गए। विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन का इंजन बेपटरी हो गया। शुरुआती जानकारी में अब तक छह यात्रियों की मौत सूचना है, जबकि कई अन्य घायल हैं।

पीएम व सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

पीएमओं की तरफ से मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपए की घोषणा की है। पीएमओं ने घायलों के परिजनों के लिए 50 हजार रुपये की घोषणा की है। सीएम जगनमोहन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये व घायलों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये की घोषणा की है।

Exit mobile version