VIDEO ग्राहक ने की कर्मचारी की हत्या : पैसे को लेकर दोनो के बीच हुआ विवाद, गुस्साए युवक ने सीढ़ियों पर पटककर ले ली जान

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पैसे नहीं देने पर हुए विवाद के बाद ग्राहक ने दुकान के कर्मचारी की हत्या कर दी। गुस्साए ग्राहक ने कर्मचारी को दुकान की सीढ़ियों पर पटक दिया, जिससे उसे गंभीर चोट आई। अस्पताल में इलाज के दौरान कर्मचारी ने दम तोड़ दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, चिकन सेंटर में पैसे नहीं देने पर आरोपी सुनील चौहान और कर्मचारी नरेश कुमार धीवर के बीच विवाद हो गया। इसके बाद गुस्साए सुनील चौहान ने कर्मचारी नरेश कुमार धीवर को दुकान सीढ़ियों पर पटक दिया। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
आरोपी गिरफ्तार
वीडियो में आरोपी सुनील चौहान कर्मचारी को सीढ़ियों पर पटकते हुए साफ नजर आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।