Site icon khabriram

VIDEO : सीपीआई-एम ने ममता बनर्जी को बताया ‘बे-पेंदी का लोटा’, कहा – चुनाव बाद NDA में हो जाएंगी शामिल

CPI

नई दिल्ली/कोलकाता। ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन से अलग होकर अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया। इस पर अब वाम दलों की प्रतिक्रिया भी आ गई है। सीपीआई (एम) के महासचिव मोहम्मद सलीम ने ममता बनर्जी को ‘बे-पेंदी का लोटा’ करार दिया है।

मोहम्मद सलीम ने कहा, नीतीश कुमार ने बहुत पहले कहा था कि वह (ममता बनर्जी) रोलिंग स्टोन की तरह अपना रुख बदलती हैं। कांग्रेस को तोड़ने के लिए भाजपा और आरएसएस की सलाह पर टीएमसी का  गठन हुआ था, ताकि ममता बनर्जी एनडीए में शामिल हो सके।ममता बैनर्जी चुनाव से पहले नहीं तो, चुनाव के बाद एनडीए में शामिल होगी।’

Exit mobile version