Site icon khabriram

VIDEO गौ सेवक से मारपीट : महिला और बेटे ने समर्थकों के साथ जमकर पीटा, घायल गौसेवक ने दर्ज कराया ऍफ़आईआर

gau sevak.fin

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गौ सोवकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। गौ सेवक ओमेश बिसेन के साथ मारपीट की गई है। इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार, महिला, उसके बेटे और समर्थकों ने गौ सेवक ओमेश बिसेन के साथ मारपीट की है। घायल अवस्था में बिसेन देर रात पुरानी बस्ती थाना पहुंचा और मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version