नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग ने पिछले वर्षों के कर रिटर्न विसंगतियों के लिए कांग्रेस को 1,823.08 करोड़ रुपये का नया नोटिस थमाया है। आयकर विभाग के इस नोटिस पर कांग्रेस नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। इस पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग और कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।
#WATCH | Bengaluru: On Income Tax notice to Congress, Karnataka Deputy CM and state party President DK Shivakumar says, "…There is democracy in this country. There is a law. The BJP government is directing the officials and taking this kind of action… They are targeting the… pic.twitter.com/wpPviRpZDH
— ANI (@ANI) March 30, 2024
आयकर विभाग के नोटिस पर फूटा कांग्रेस के नेताओं का गुस्सा
आयकर विभाग के नोटिस पर कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, “देश में लोकतंत्र है। कानून है। भाजपा सरकार अधिकारियों को निर्देश देकर इस तरह की कार्रवाई कर रही है। वे विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं। इसका मतलब यह है कि वे कांग्रेस और इंडी गठबंधन से डर रहे हैं। इंडी गठबंधन एनडीए को हराने वाली है। भाजपा इस कमजोरी को समझ चुकी है। उन्हें मालूम है कि भाजपा चुनाव हारने वाली है। इसलिए वह डर पैदा करने की कोशिश कर रही है। कल रात मुझे उस मामले को लेकर नोटिस भेजा गया, जो पहले ही सुलझ चुका है।”
#WATCH | Kalaburagi: As the Congress party gets fresh Rs 1,800 crore Income Tax notice, Karnataka Minister and Congress leader Priyank Kharge says, "This is a premeditated decision by the government. The BJP is activating its frontal organisation of I-T and ED…They are trying… pic.twitter.com/HzB5N6Tggo
— ANI (@ANI) March 30, 2024
लोकतंत्र को पंगु बनाने की कोशिश: प्रियांक खरगे
कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने आयकर विभाग के नोटिस पर केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने इसे सरकार द्वारा जान बूझकर लिया गया फैसला बताया है। प्रियांक ने कहा, “भाजपा अपने आईटी और ईडी के मुखौटा संगठन को सक्रिय कर रही है। वे लोकतंत्र की प्रक्रिया को पंगु बनाने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 से अधिक सीटें नहीं जीतने वाली है।”
#WATCH | Delhi: As Congress party gets fresh Rs 1,800 crore Income Tax notice, Congress MP Pramod Tiwari says, "It's an open violation of law and misuse of power. It seems democracy is no more in this country. The opposition parties have been tormented on every front, now it's… pic.twitter.com/xWbDGC04kU
— ANI (@ANI) March 30, 2024
कांग्रेस सांसद प्रमोद सावंत ने कहा, “यह सत्ता का दुरुपयोग और कानून का उल्लंघन है। इससे यह पता चलता है कि देश में अब लोकतंत्र नहीं रह गया है। हर तरह से विपक्षी पार्टियों के नाक में दम कर दिया है। अब तो यह भी समझ नहीं आ रहा कि वे क्या कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि आयकर विभाग के जरिए भाजपा सरकार कांग्रेस को पंगु बनाने की कोशिश कर रही है।