Site icon khabriram

VIDEO : नारियल के पेड़ में फंसा था कोबरा, बंदे ने बचाने की कोशिश की तो फन फैलाकर किया अटैक, वीडियो वायरल

kobra video

कहते हैं कि सांप का काटा पानी भी नहीं मांगता… और जब सांप कोबरा हो, तो आदमी की मौत चंद पलों का मेहमान होता है। यही वजह है कि लोग कोबरा को देखकर ही पतली गली से निकल लेते हैं। लेकिन कभी-कभार ये बेजूबान मुसीबत में फंस जाते हैं।

ऐसे में कुछ लोग हैं जो खुद को जोखिम में डालकर इनकी मदद करते हैं। जी हां, हम जानवरों को बचाने वालों की बात कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही रेस्क्यू से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है। इस क्लिप में एक कोबरा नारियल के पेड़ में फंस गया था। रेस्क्यूअर ने जैसे-जैसे उसे बाहर निकाला है। आप इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो नीचे देख सकते हैं।

साहसी और डरावना रेस्क्यू ऑपरेशन

इस वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर दुर्गाप्रसाद हेगड़े (@DpHegde) नाम के यूजर ने पोस्ट किया। कर्नाटक के इस डॉक्टर ने कैप्शन में लिखा – नारियल के पेड़ में फंसे कोबरा को बचाने का एक अद्भुत, साहसी और डरावना रेस्क्यू ऑपरेशन देखें। इस पोस्ट को सात सौ से अधिक व्यूज और कुछ लाइक्स मिल चुके हैं।

इस तरह से बचा ली कोबरा की जान

यह क्लिप 2.20 मिनट का है, जिसमें हम देख सकते हैं कि एक कोबरा नारियल के पेड़ में फंसा हुआ है। दो शख्स उसे बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन कोबरा फन फैलाए खड़ा है।

हालांकि, शख्स बड़ी सावधानी के साथ सांप के आस-पास की जगह को चाकू से काटता है। इसके बाद एक डंडे के सहारे सांप को बाहर निकालने का प्रयास करता है। पर वह बार नहीं आता। थोड़ी मशक्कत के बाद वह कोबरा को पूंछ से पकड़कर खिंचता है तो वह बाहर आ जाता है।

Exit mobile version