Site icon khabriram

Video: गोल्फ कोर्स में फन फैलाकर दौड़ते दिखा कोबरा सांप, वायरल वीडियो देखकर लोग दंग रह गए!

golf-kobra

सांप की तमाम प्रजातियां हैं। लेकिन इनमें कुछ सांप इतने जहरीले होते हैं कि उनके काटने के चंद सेकंड बाद ही इंसान की जान चली जाती है। ऐसा ही एक सांप है कोबरा, जिसे देखकर ही लोगों की हालात पतली हो जाती है। यह विशालकाय सांप अक्सर शिकार की तलाश में रिहायशी इलाकों में भी आ जाते हैं। और हां, जब यह सांप फन फैलाता है तो भैया… वह दिखने में और भी खूंखार लगने लगता है।

ताजा वीडियो एक ऐसे ही कोबरा का है जो एक गोल्फ कोर्स के मैदान में फन फैलाकर घास पर दौड़ते हुए कैमरे में कैद हो गया। उसकी यह स्किल देखकर इंटरनेट की जनता हैरान है। इतना ही नहीं बैकग्राउंड में एक नेवला भी नजर आ रहा है जो कोबरा को भागते हुए देखता है लेकिन करता कुछ नहीं है। क्योंकि यह कोबरा शानदार ही नहीं बहुत जानदार भी लग रहा है।

इस नजारे ने जनता को हैरान कर दिया

इंस्टाग्राम यूजर @elithapeachey ने 16 नवंबर को यह शॉकिंग वीडियो को पोस्ट किया था, जिसे अबतक 3 लाख 49 हजार व्यूज और ढाई हजार लाइक्स मिल चुके हैं। सैकड़ों यूजर्स ने वीडियो देखने के बाद कमेंट भी किए हैं।

जहां कुछ लोगों ने इस बहुत ही भयानक बताया, तो कुछ ने कहा कि हमने कभी कोबरा को घास पर ऐसे फन फैलाकर दौड़ते तो नहीं देखा था। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि गोल्फ कोर्स जंगली एरिया में क्यों बनाए जाते हैं। यह लोग बेजुबानों की जमीन हथिया लेते हैं। इसके अलावा वीडियो में नेवले को देखकर कुछ यूजर्स सोच में भी पड़ गए कि उसने सांप पर हमला क्यों नहीं किया?

Exit mobile version