Site icon khabriram

VIDEO : सीएम साय ने किया तुर्री धाम का वीडियो शेयर, लिखा “भगवान भोलेनाथ की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे”

turri dhaam

रायपुर : सीएम विष्णुदेव साय ने शेयर किया तुर्री धाम का वीडियो, एक्स पोस्ट में सीएम ने लिखा, पवित्र सावन मास के बारहवें दिवस पर आइए सक्ती जिले के पावन धरा तुर्री धाम में स्थित भगवान भोलेनाथ के करते हैं दर्शन. भगवान भोलेनाथ की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे। ॐ नमः शिवाय|

जांजगीर -चांपा जिले से अलग होकर नवींतम जिले सक्ती के पावन धरा तुर्रीधाम शिवभक्तों के लिए अत्यंत ही पूजनीय है, यहां श्रद्धालु बारहों मास आते हैं, लेकिन सावन महीने में अधिक संख्या में शिव भक्त अपनी मनोकामना लेकर तुर्रीधाम पहुंचते है| स्थानीय दृष्टिकोण से यहाँ उपस्थित शिवलिंग, प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के समान ही वंदनीय है.मंदिर के निर्माण संबंधित जानकारी देते हुए पुजारी ने बताया की इसका निर्माण स्थानीय राजा-रानी द्वारा कराया गया था. यह किस राजा के शासन में निर्मित हुआ यह अज्ञात है. इसका जीर्णोद्धार 3-4 पीढ़ियों से किया जा रहा है|

Exit mobile version