Site icon khabriram

VIDEO : सीएम साय ने शेयर किया “माँ सर्वमंगला” मंदिर का विडियो, एक्स पर लिखा “माँ सर्वमंगला की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे”

रायपुर : शारदीय नवरात्रि के छटवे दिवस सीएम साय ने सोशल मीडिया एक्स पर स्थित माँ सर्वमंगला मंदिर का विडियो शेयर करते हुए लिखा, “जय माँ सर्वमंगला” पवित्र शारदीय नवरात्र के षष्ठम दिवस पर आइए दर्शन करें, कोरबा स्थित माँ सर्वमंगला के… माँ सर्वमंगला की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे।

शारदीय नवरात्रि में नौ दिनों तक नवदुर्गाओं की पूजा-अर्चना के साथ हवन और कन्या पूजन के कार्य बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं। मान्यता है कि इसके बिना व्रत और पूजन का संपूर्ण फल नहीं मिलता है। नवरात्रि की अष्टमी तिथि मां महागौरी और नवमी तिथि मां सिद्धिदात्री की पूजा-उपासना के लिए समर्पित मानी जाती है।

द्रिक पंचांग के अनुसार, इस साल 11 अक्टूबर को अष्टमी व नवमी तिथि दोनों एक ही दिन पड़ेगी। इन दो दिनों में हवन और कन्या पूजन भी अति शुभ माना गया है। इसलिए नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की पूजा के साथ घर पर ही हवन सामग्री एकत्रित करके कुछ विशेष मंत्रों का जाप करके सरल विधि से हवन कर सकते हैं।

Exit mobile version