रायपुर : एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, दुनिया देख रही है कि किस तरह से घर में घुसकर मारे हैं। कैसे सर्जिकल स्ट्राइक,एयर स्ट्राइक की है। बता दें कि कल असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी-बड़ी बातें करते थे। वह कहते थे कि हम घर में घुसकर मारेंगे। फिर ये सब क्या हो रहा है? यह पूरी तरह से सरकार की नाकामी है। आतंकवाद को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि डोडा में जो हुआ है वो जगह तो एलओसी से बहुत दूर है। इसलिए यह बड़ी खतरनाक बात है।
मालूम हो कि डोडा जिले में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में घायल एक कैप्टन समेत सेना के 4 जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों की तलाश और उनके सफाए के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया है। एनकाउंटर में शहीद हुए जवानों की पहचान कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी राजेश, सिपाही बिजेंद्र और सिपाही अजय के रूप में हुई है। पिछले तीन सप्ताह में डोडा जिले के जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच यह तीसरी बड़ी मुठभेड़ है।