रायपुर : लोकसभा चुनाव अपनी चरम सीमा पर है, चुनाव को लेकर भाजपा कांग्रेस दोनों ही मुख्य दलों के नेता प्रचार में कोई भी कसर बाकी नहीं रख रहे है, तमाम भाग-दौड़ के बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सोशल मीडिया पर अपने दुलारे नाती का विडियो शेयर कर लाड जताया|
प्यारा लगे मुझे मेरा नाती,
इसकी हर शरारत मुझे भाती।
इसकी प्यारी सी मुस्कान,
जैसे मिठाई की दुकान।
इसका सब पर चले जादू,
चाहे नानू हो या दादू।
मेरे घर आंगन का उजियारा
मेरा नाती "वेदांश" सबसे प्यारा। pic.twitter.com/nuB6LRDx0i— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) April 18, 2024
नाना विष्णु देव साय ( मुख्यमंत्री) और नाती ‘वेदांश’ के बीच लाड़ दुलार और संवाद का यह दृश्य सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अपने पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लिखा है प्यारा लगे मुझे मेरा नाती, इसकी हर शरारत मुझे भाती । इसकी प्यारी सी मुस्कान, जैसे मिठाई की दुकान। इसका सब पर चले जादू, चाहे नानू हो या दादू। मेरे घर आंगन का उजियारा मेरा नाती “वेदांश” सबसे प्यारा”|