Site icon khabriram

VIDEO : किसानों और पुलिस के बीच टकराव शुरू, शंभू बॉर्डर पर चले आंसू गैस के गोले

kisan march

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के साथ वार्ता विफल होने के बाद किसान एक बार फिर आंदोलन पर आमादा हैं। विभिन्न किसान संगठनों ने निर्धारित समय यानी मंगलवार सुबह 10 बजे पंजाब, हरियाणा और यूपी से दिल्ली कूच शुरू कर दिया। आशंका है कि 2000 से अधिक ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर किसान दिल्ली की ओर रवाना हुए हैं। इसे देखते हुए दिल्ली में हाई अलर्ट हैं। हरियाणा और यूपी से सटी बॉर्डर को सील कर दिया गया। दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है। बता दें, किसानों ने कुछ ऐसा ही प्रदर्शन 2020-21 में किया था। किसान संगठन उन्हीं मुद्दों को आगे बढ़ा रहे हैं।

सरकार के साथ पिछले दिनों की बैठक में 2020-21 के हिंसक प्रदर्श के दौरान किसानों पर दर्ज केस वापस लेने समेत कई मांगों पर सहमति बन गई थी, लेकिन एमएसपी की गारंटी देने वाले कानून को लेकर बातचीत अटक गई। केंद्रीय मंत्रियों ने एक कमेटी बनाकर मांगों को हल करने का प्रस्ताव दिया, लेकिन किसान संगठन इस पर सहमत नहीं हुए।

राकेश टिकैत और नरेश टिकैत की प्रतिक्रिया

किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा, पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। सरकार को हमारे साथ बैठकर बातचीत करनी चाहिए और किसानों की मांगों पर ध्यान को देना चाहिए। सरकार को इस मुद्दे पर सोचना चाहिए और समाधान की कोशिश करनी चाहिए।

शंभू बॉर्डर पर हालात बेकाबू

पंजाब और हरियाणा की बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प जारी है। यहां किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले चलाए।

Exit mobile version