नई दिल्ली। केंद्र सरकार के साथ वार्ता विफल होने के बाद किसान एक बार फिर आंदोलन पर आमादा हैं। विभिन्न किसान संगठनों ने निर्धारित समय यानी मंगलवार सुबह 10 बजे पंजाब, हरियाणा और यूपी से दिल्ली कूच शुरू कर दिया। आशंका है कि 2000 से अधिक ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर किसान दिल्ली की ओर रवाना हुए हैं। इसे देखते हुए दिल्ली में हाई अलर्ट हैं। हरियाणा और यूपी से सटी बॉर्डर को सील कर दिया गया। दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है। बता दें, किसानों ने कुछ ऐसा ही प्रदर्शन 2020-21 में किया था। किसान संगठन उन्हीं मुद्दों को आगे बढ़ा रहे हैं।
#WATCH | On farmers' 'Delhi Chalo' march, farmer leader Naresh Tikait says "Protests are underway in the entire country…The government should sit with us and hold discussions and give respect to the farmers. Government should think about this issue and try to solve this…" pic.twitter.com/2itfTQ6AlR
— ANI (@ANI) February 13, 2024
सरकार के साथ पिछले दिनों की बैठक में 2020-21 के हिंसक प्रदर्श के दौरान किसानों पर दर्ज केस वापस लेने समेत कई मांगों पर सहमति बन गई थी, लेकिन एमएसपी की गारंटी देने वाले कानून को लेकर बातचीत अटक गई। केंद्रीय मंत्रियों ने एक कमेटी बनाकर मांगों को हल करने का प्रस्ताव दिया, लेकिन किसान संगठन इस पर सहमत नहीं हुए।
#WATCH | On farmers' 'Delhi chalo' protest, farmer leader Rakesh Tikait says, "MSP guarantee law and Swaminathan Committee report, Electricity amendment bill and debt waiver are the issues of the farmers across the country. There are several farmer unions and they have different… pic.twitter.com/UCcVGDsRPo
— ANI (@ANI) February 13, 2024
राकेश टिकैत और नरेश टिकैत की प्रतिक्रिया
किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा, पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। सरकार को हमारे साथ बैठकर बातचीत करनी चाहिए और किसानों की मांगों पर ध्यान को देना चाहिए। सरकार को इस मुद्दे पर सोचना चाहिए और समाधान की कोशिश करनी चाहिए।
#WATCH | Protesting farmers attempt to move towards the barricade trying to cross over the Haryana-Punjab Shambhu border. pic.twitter.com/csC8wZUSb8
— ANI (@ANI) February 13, 2024
शंभू बॉर्डर पर हालात बेकाबू
पंजाब और हरियाणा की बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प जारी है। यहां किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले चलाए।