अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में बुजुर्ग महिला घर के सामने वॉकर के सहारे चल कर रही थी। इसी बीज स्कूटी सवार युवक ने पता पूछने के बहाने चेन खींचकर ले गया। यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। हालांकि परिजनों ने गांधीनगर थाने में केस दर्ज करवा दिया है। यह पूर घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र के नवापारा की है।
खुलेआम लूटपाट और चैन स्नेचिंग
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में कुछ महीने पहले खुलेआम लूटपाट और चैन स्नेचिंग की वारदात सामने आई थी। जहां चोर बुजुर्ग महिला का चैन खींचकर फरार गया। ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, शहर के गुप्ता मोहल्ला में दोपहर में महिला अपने घर के पास बैठी थी। तभी एक आरोपी आया और लाखों रुपये के सोने की चैन को लूट कर फरार हो गया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें आरोपी चेन खींचकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है। फिलहाल मामले की रिपोर्ट महिला ने थाने में दर्ज कराई है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।