बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की लापरवाही और शर्मशार करने वाली खबर आते रहती हैं। इस बार बलौदाबाजार जिले के एक शिक्षक का नशे में धुत होकर हंगामा मचाने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम धोराभांठा के मिडिल स्कूल का यह शिक्षक नशे में धुत होकर बाजार में हुड़दंग करता दिखाई दे रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूल में बच्चे शिक्षक का इंतजार करते रहे और शिक्षक नशे में धुत्त होकर बाजार में ही पड़ा रहा. नशेड़ी शिक्षक को स्कूल जाने का रास्ता भी नहीं सूझ रहा था. सोशल मीडिया पर नशे में धुत्त शिक्षक का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. नशे में धुत्त शिक्षक संत राम दीवान का यह वीडियो भवानीपुर के बाजार का है।
देखें VIDEO –
VIDEO – CG का टल्ली गुरुजी : बच्चे टीचर का करते रहे इंतजार, उधर नशे में धुत शिक्षक बाजार में मचाते रहा हुड़दंग pic.twitter.com/IAm7dwLEaj
— Janrapat (@janrapat) August 5, 2023