VIDEO : भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने वोट डालने से पहले की पूजा, भारत में गजवा-ए-हिंद को लेकर कही ये बात

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों के लिए आज यानि सोमवार को मतदान होना है। मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 1717 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। वहीं 20 मई को पांचवे चरण के लिए मतदान किया जाएगा। पांचवे चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी। वहीं छठे चरण में 7 राज्यों की 57 सीटों पर फैसला आएगा।
बता दें कि 1 जून को सातवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग की जाएगी। वहीं 4 जून को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। वहीं लोग आज चौथे चरण के मतदान के लिए मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाल रहे है। केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने वोट डालने से पहले पूजा की।
#WATCH | Lakhisarai, Bihar: Union Minister and BJP candidate from Begusarai, Giriraj Singh says, "I am a voter of Munger Constituency. It is half an hour away from my constituency Begusarai. I will cast my vote at 7 am and then be in my Lok Sabha constituency… After 1947, the… pic.twitter.com/v27JyP0tCp
— ANI (@ANI) May 13, 2024
भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह किया मतदान
केंद्रीय मंत्री और बेगुसराय से भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह कहते हैं, “मैं मुंगेर निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता हूं। यह मेरे निर्वाचन क्षेत्र बेगुसराय से आधे घंटे की दूरी पर है। मैं सुबह 7 बजे अपना वोट डालूंगा और फिर अपने लोकसभा क्षेत्र में रहूंगा।” 1947 के बाद देश का बंटवारा हुआ और वोटों का तुष्टिकरण शुरू हुआ. आज पाकिस्तान से हिंदू गायब हो गए… भारत में गजवा-ए-हिंद करने की नई-नई कोशिशें हो रही हैं… ये आज कांग्रेस की वजह से है लालू प्रसाद की तरह तुष्टिकरण कर रहे हैं और पिछड़ों का आरक्षण छीन रहे हैं…”