रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 53 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। भाजपा का गढ़ रही रायपुर दक्षिण सीट से कांग्रेस ने बृजमोहन अग्रवाल के मुकाबले महंत रामसुंदर दास को टिकट दिया है। इस पर रायपुर दक्षिण से भाजपा के उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, कांग्रेस के पास कोई दूसरा उम्मीदवार नहीं है, जिसे वे दूसरी बार चुन सकें और इसलिए वे हर चुनाव में एक नया चेहरा लाते हैं। महंत जी पिछले एक साल से जांजगीर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने उनको रायपुर भेज दिया। जनता ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है।
#WATCH | Raipur: Chhattisgarh BJP MLA Brijmohan Agrawal, "Congress does not have any other candidate which they can choose for the second time and therefore they bring a new face in every election…The people have rejected Congress…" (18.10) pic.twitter.com/0vl8VPrLHx
— ANI (@ANI) October 19, 2023
कांग्रेस की दूसरी सूची में रायपुर के चार विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की घोषणा के साथ कई समीकरण बनते नजर आ रहे हैं। भाजपा का गढ़ रही रायपुर दक्षिण सीट से कांग्रेस ने बृजमोहन अग्रवाल के मुकाबले महंत रामसुंदर दास को टिकट दिया है। बृजमोहन अग्रवाल यहां से लगातार सात बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं। इसके बावजूद कांग्रेस के कई दावेदार इस सीट से दावेदारी पेश कर रहे थे।
2018 में भाजपा के बृजमोहन ने कांग्रेस के कन्हैया अग्रवाल को दी थी शिकस्त
कांग्रेस ने सभी दावेदारों को दरकिनार कर महंत रामसुंदर दास को बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है। 2018 में इस सीट से कांग्रेस ने कन्हैया अग्रवाल को टिकट दिया था। भाजपा के बृजमोहन ने 52.70 फीसदी वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी, जबकि कन्हैया अग्रवाल को 40.82 वोट मिले थे।