भुवनेश्वर : बीजू जनता दल के सांसद रमेश चंद्र माझी की कार नबरंगपुर जिले के उनरकोट क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में वह घायल हो गए हैं। संसद के बजट सत्र के समाप्त होने के बाद माझी रायपुर के रास्ते अपने घर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
VIDEO | BJD MP Ramesh Majhi injured in road accident in Nabarangpur, Odisha. More details are awaited. pic.twitter.com/j9XNHgtu1h
— Press Trust of India (@PTI_News) February 11, 2024
हालांकि, हादसे के मुख्य कारणों का पता नहीं चल पाया है। ऐसा माना जा रहा है कि टायर फटने के बाद चालक का पहिए पर से नियंत्रण हट गया था। चालक और सांसद के पीएसओ को मामूली चोटें आई है। फिलहाल उमरकोटे की कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में उनका इलाज जारी है।