Site icon khabriram

CG VIDEO : नशे के विरूद्व बालोद पुलिस की बड़ी कार्यावाही, गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार

बालोद : प्रदेशभर में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में बालोद पुलिस को सफलता मिली है, पुलिस ने जांच के दौरान संदिग्ध की तलाशी में गांजा बरामद दिया है, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 20 (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट का होना पाये जाने से आरोपी के विरूद्व थाना बालोद में अपराध क्रमांक 515/2024 का अपराध कायम कर के तहत अपराध पंजीबद्व कर को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार बालोद निवासी राजा पठान नामक व्यक्ति अपने पास एक झोला में गांजा रखा है जो बेचने के लिये ग्राहक की तलाष कर रहा है कि सूचना पर घेरा बंदी कर संदेही अरमान खान उर्फ राजा पठान को पकड़ा गया जिसके कब्जे से एक झोला में मादक पदार्थ गांजा मिलने से विधिवत कार्यावाही किया गया है जिसका वजन 01 किलो 507 ग्राम होना जिसकी कीमती 10,500 रूपये होना पाया गया है। आरोपी अरमान खान उर्फ राजा पठान पिता रहमान खान उम्र 35 साल पता वार्ड क्रमांक 11 जवाहरपारा बालोद थाना व जिला बालोद के खिलाफ अपराध धारा 20 (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट का होना पाये जाने से आरोपी के विरूद्व थाना बालोद में अपराध क्रमांक 515/2024 का अपराध कायम कर के तहत अपराध पंजीबद्व कर को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा की रेड कार्यवाही में थाना बालोद के निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय, सउनि धरम भुआर्य, प्र.आर.दुर्योधन यावद आरक्षक मोहन कोकिला, बनवाली साहू, व थाना बालोद के अन्य अधिकारी/कर्मचारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Exit mobile version