VIDEO : अरविंद केजरीवाल बोले- ‘2 जून को मुझे फिर तिहाड़ जेल जाना है’, खुद बताया कितनी बजे करेंगे सरेंडर

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक वीडियो संदेश जारी करते हुए बताया कि वे 2 जून को सरेंडर करने जा रहे हैं। दिल्ली की जनता के नाम संदेश में केजरीवाल ने कहा कि वे तानाशाही के खिलाफ लड़ रहे हैं।
केजरीवाल ने खुद बताया कि वे 2 जून को दिन में 3 बजे सरेंडर करने के लिए अपने निवास से निकलेंगे।दिल्ली के सीएम ने लोगों ने भरोसा दिलाया कि वे जेल से ही जनता की भलाई के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने जो वादे किए हैं, उनको निभाते रहेंगे। साथ ही लोगों से अपील की कि वे उनके बूढ़े माता-पिता के लिए दुआएं करें। केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता को बहुत मजबूत बताया और कहा कि हर मुश्किल समय में उन्होंने साथ दिया है।
सरेंडर से पहले केजरीवाल ने कही ये बात
अरविंद केजरीवाल ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने मुझे चुनाव प्रचार के लिए 21 दिन का समय दिया था। परसों मैं तिहाड़ जेल वापस जाऊंगा। मुझे नहीं पता कि इस बार ये लोग मुझे कब तक जेल में रखेंगे। लेकिन मेरा हौंसला बुलंद है।
मुझे गर्व है कि मैं देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहा हूं। उन्होंने मुझे कई तरह से तोड़ने की कोशिश की, मुझे चुप कराने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए, उन्होंने मुझे कई तरह से प्रताड़ित किया। मेरी दवाएं बंद कर दीं।
मुझे नहीं पता कि ये लोग क्या चाहते थे, उन्होंने ऐसा क्यों किया? जब मैं जेल गया तो मेरा वजन 70 किलो था, जेल से छूटने के बाद मेरा वजन 64 किलो रह गया है और अब बढ़ नहीं रहा । डॉक्टर कह रहे हैं कि वजन नहीं बढ़ना शरीर में किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है। कई टेस्ट कराने होंगे। मैं सरेंडर करने के लिए करीब 3 बजे घर से निकलूंगा। हो सकता है कि इस बार वे मुझे प्रताड़ित करें।
https://x.com/i/status/1796434073730080922
मैं जहां भी रहूंगा, अंदर या बाहर, मैं आपके मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लिनिक, अस्पताल, मुफ्त दवाएं, इलाज, 24 घंटे बिजली और बहुत कुछ नहीं रुकने दूंगा। चीजें चलती रहेंगी और वापस आकर मैं हर मां-बहन को हर महीने 1000 रुपये देना भी शुरू करूंगा। आज मैं अपने परिवार के लिए आपसे कुछ मांगना चाहता हूं। मेरे माता-पिता बहुत बूढ़े हैं। मेरी मां बहुत बीमार हैं। मुझे जेल में उनकी बहुत चिंता है। मेरे बाद मेरे माता-पिता का ख्याल रखना, उनके लिए प्रार्थना करना।