VIDEO : …और जब कांग्रेस प्रत्याशी ने कुएं में लगाई छलांग; एक के बाद एक कार्यकर्ता भी कूद पड़े

उज्जैन। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के चौथे चरण के नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं। वहीं प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया हैं। इस दौरान उम्मीदवारों के अलग-अलग रंग भी देखने को मिल रहे है। ऐसा ही एक अनोखा दृश्य सामने आया है। जहां कांग्रेस कैंडिडेट ने कुएं में छलांग लगा दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सूबे में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रहे हैं। बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवार पूरा दम खम लगाकर प्रचार कर रहे है। इसी कड़ी में नागदा खाचरोद विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान किसान नेता कहे जाने वाले कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार (Mahesh Parmar) का अनोखा प्रचार देखने को मिला। दरअसल, प्रचार के दौरान गर्मी लगने पर उन्होंने कुएं में छलांग लगा दी।

कांग्रेस कैंडिडेट महेश के कुएं में छलांग लगाते देख एक के बाद एक कार्यकर्ता भी कूद पड़े। वहीं महेश परमार करते हुए नजर आए कि 40 डिग्री तामपान में लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क करने के दौरान कुएं में कूद गया और नहाने के बाद गर्मी से राहत मिली। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि एमपी में चौथे चरण के लिए 8 सीटों पर मतदान होना है। जिसमें उज्जैन, इंदौर, खंडवा, खरगोन, देवास, मंदसौर, रतलाम और धार लोकसभा सीट शामिल हैं। इन सभी सीटों पर 13 मई को वोट डाले जाएंगे। वहीं 4 जून को मतगणना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button