Site icon khabriram

VIDEO : अमित शाह ने चुनावी सभा में साधा भूपेश बघेल सरकार पर निशाना, कहा “छत्तीसगढ़ में मनानी है तीन दिवाली”

amit shah nishana

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए जगदलपुर की लालबाग मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधा और घोटालों का आरोप लगाया।

शाह ने चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहा, हमें छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनानी है, पहली त्यौहार वाली, दूसरी दिवाली 3 दिसंबर को जब सरकार कमल की बनेगी तब और तीसरी दिवाली जब अयोध्या में जनवरी में प्रभु श्रीराम का मंदिर होगा तब प्रभु के ननिहाल में दिवाली मनेगी।

उन्‍होंने कहा, मोदी जी ने पूरे देश भर के ट्राईबलों के सम्मान के लिये, आदिवासियों के सम्मान के लिये ढेर सारे काम किए। जल, जंगल और जमीन की रक्षा के साथ-साथ आदिवासी भाईयों – बहनों को सुरक्षा, सम्मान और समावेशी विकास देने का काम मोदी सरकार ने किया है।

बतादें कि छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ करने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुी पहुंचे हैं। वे जगदलपुर और कोंडागांव में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

अमित शाह के साथ मौजूद हैं उम्मीदवार

अमित शाह के प्रवास को लेकर जगदलपुर में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह नजर आया। लालबाग मैदान में चुनावी जनसभा में मध्य बस्तर में आने वाली तीनों सीटों बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट से चुनाव लड़ने वाले भाजपा प्रत्याशी उपस्थित हैं।

कोंडागांव में 2.50 बजे अमित शाह की सभा

लालबाग मैदान में जनसभा को संबोधित करने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री कोंडागांव के लिए रवाना होंगे। वहां दोपहर ढाई बजे से पुलिस परेड मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

दोनों जगहों पर वे पार्टी प्रत्याशियों की नामांकन रैली में भी शामिल होंगे। कोंडागांव से लौटकर शाम 4.10 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Exit mobile version