Site icon khabriram

VIDEO : अल्लू अर्जुन के बेटे ने कार में शाहरुख खान के ‘लुट पुट गया’ गाने पर किया डांस, अयान का वीडियो हुआ वायरल

ALLU arujn

मुंबई : साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन दो प्यारे-प्यारे बच्चों के पिता हैं। बेटे का नाम अयान और बेटी का नाम अरहा है। उनके बच्चे आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। कुछ समय पहले अरहा को बॉबी देओल के गाने जमाल कुडू पर डांस करने को लेकर लाइमलाइट मिली थी और अब उनके बेटे अयान ने भी अपने डांस से लाइमलाइट चुरा ली है।

अल्लू अर्जुन ने साल 2011 में स्नेहा रेड्डी से शादी की थी, जिनसे वह एक फ्रेंड की शादी में मिले थे। पहली नजर का प्यार और जिंदगी भर का साथ निभाने वाले अर्जुन और स्नेहा साउथ के पावर कपल्स में से एक हैं। कपल अपनी बॉन्डिंग के अलावा पैरेंटिंग के लिए भी चर्चा में रहता है। अल्लू अर्जुन चाहे जितना बिजी हों, वह अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम निकालने के बहाना ढूंढ लेते हैं।

अल्लू अर्जुन के बेटे ने SRK के गाने पर किया डांस

जमाल कुडू गाने पर अल्लू अर्जुन की बेटी अरहा के डांस के बाद अब अयान का वीडियो वायरल हो रहा है। अभिनेता के लाडले ने  शाहरुख खान की फिल्म डंकी का गाना लुट पुट गया पर डांस किया। 10 साल के अयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह कार में बैठकर लुट पुट गया गाने को गुनगुनाते हुए और डांस करते नजर आ रहे हैं।

प्रिंटेड टीशर्ट में अल्लू अर्जुन के बेटे अयान को कार में लुट पुट गया पर मस्ती करते हुए देख फैंस भी गदगद हो गए हैं। सोशल मीडिया पर अयान का यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और इसे क्यूट बता रहे हैं।

Exit mobile version