Site icon khabriram

VIDEO : दुसरे चरण के मतदान के बाद सीएम साय ने कहा, “भाजपा के पक्ष में है मतदान का रुझान”

cm-RUJHAAN

रायपुर : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, बीजेपी के पक्ष में अच्छा रुझान है। पार्टी छत्तीसगढ़ में तीनों लोकसभा सीटें जीतने जा रही है।लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट पर शाम 6 बजे तक 72.51% वोटिंग हुई है।

ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव के दुसरे चरण के मतदान के दौरान बहुचर्चित सीट राजनांदगांव में जमकर हंगामा भी हुआ। कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ धक्का-मुक्की की गई। वहीं भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता भी आपस में भिड़ गए। सबसे ज्यादा वोटिंग कांकेर सीट पर ही 73.50% हुई है।

तीन लोकसभा सीटों में सबसे ज्यादा मतदान 73.50% कांकेर में, राजनांदगांव में 72.93% और महासमुंद में सबसे कम 71.13% हुआ है। अगर 2019 के आंकड़ों को देखें तो यह कांकेर में 3.7%, महासमुंद में 5.97% और राजनांदगांव में 5.67% कम है। हालांकि अभी निर्वाचन आयोग ने अंतिम आंकड़े जारी नहीं किए हैं। इसके चलते इनमें शनिवार तक फेर-बदल संभव है।

Exit mobile version