रायपुर : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, बीजेपी के पक्ष में अच्छा रुझान है। पार्टी छत्तीसगढ़ में तीनों लोकसभा सीटें जीतने जा रही है।लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट पर शाम 6 बजे तक 72.51% वोटिंग हुई है।
#WATCH | Raipur: On the second phase of voting in the Lok Sabha elections, Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Deo Sai says, "… There is a good trend in favor of BJP. The party is going to win all three Lok Sabha seats in Chhattisgarh." pic.twitter.com/K2zwRZDugx
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 27, 2024
ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव के दुसरे चरण के मतदान के दौरान बहुचर्चित सीट राजनांदगांव में जमकर हंगामा भी हुआ। कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ धक्का-मुक्की की गई। वहीं भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता भी आपस में भिड़ गए। सबसे ज्यादा वोटिंग कांकेर सीट पर ही 73.50% हुई है।
तीन लोकसभा सीटों में सबसे ज्यादा मतदान 73.50% कांकेर में, राजनांदगांव में 72.93% और महासमुंद में सबसे कम 71.13% हुआ है। अगर 2019 के आंकड़ों को देखें तो यह कांकेर में 3.7%, महासमुंद में 5.97% और राजनांदगांव में 5.67% कम है। हालांकि अभी निर्वाचन आयोग ने अंतिम आंकड़े जारी नहीं किए हैं। इसके चलते इनमें शनिवार तक फेर-बदल संभव है।