Site icon khabriram

VIDEO : मंदिर-मंदिर केजरीवाल, हनुमान जी के बाद किए शनि देव के दर्शन और नवग्रह पूजा

kejrivaal

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता और पंजाब सीएम व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान जी के दर्शन किए। दर्शन के बाद संभवतया वह लोगों को संबोधित भी करें। इसके बाद वह आम आदमी पार्टी के कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करेंगे। केजरीवाल के रिहा होने से उनकी पार्टी और पूरे विपक्ष की कैंपेनिंग में तेजी आ गई है।

जेल से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहली बार दक्षिणी दिल्ली में रोड शो करेंगे। वह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ दक्षिणी दिल्ली से गठबंधन प्रत्याशी सहीराम पहलवान के समर्थन में शम्सी तालाब मुख्य महरौली मार्केट से शाम चार बजे रोड शो निकालेंगे।

ये एक चमत्कार जो हनुमान जी की कृपा से हुआ

मंदिर पहुंचे सौरभ भारद्वाज ने कहा, जब अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले में जेल में डाल दिया गया था, तब सुनीता केजरीवाल ने कहा था कि वह अरविंद केजरीवाल के साथ यहां हनुमान मंदिर आएंगी… उन्हें पीएमएलए कोर्ट में 50 दिनों में जमानत मिल गई, जो एक चमत्कार है और ऐसा हो सकता है हनुमान जी की कृपा से।

Exit mobile version