VIDEO शराबी शिक्षक पर गिरी गाज : स्कूली बच्चियों के साथ क्लास में डांस करते हुए विडियो हुआ था वायरल, डीईओ ने किया सस्पेंड

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में शराबी शिक्षकों की करतूतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बलरामपुर जिले में एक शराबी शिक्षक स्कूली बच्चियों के साथ क्लास में डांस करते वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद इस पर एक्शन लेते हुए डीईओ ने उसे सस्पेंड कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो वाड़फनगर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले पशुपतिपुर प्राथमिक शाला का है। जहाँ पदस्थ शिक्षक लक्ष्मीनारायण सिंह नशे में स्कूल की बच्चियों के साथ नाचते नजर आ रहा है। वीडियो उजागर होने के बाद बच्चियों ने बताया कि, शिक्षक लक्ष्मीनारायण सिंह नशे की हालत में स्कूल आते हैं और मारपीट भी करते हैं।
शिक्षक पर की जाएगी कार्रवाई : बीईओ
इस पूरे मामले को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि, इस घटना का वीडियो आने के बाद प्रतिवेदन भेजा जा रहा है। शिक्षक पर उचित कार्रवाई की जाएगी।