सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के पीछे खास वजह है। दरअसल इसमें एक महिला स्काईडाइविंग के दौरान तरह-तरह के जिमनास्ट मूव्स दिखाती नजर आ रही है। इसे देखकर आपको भी शायद अपनी आखों पर यकीन ना हो और सोच में पड़ जाएं कि ये भला कैसे संभव है। लेकिन 23 वर्षीय स्काइडाइवर (Skydiver) माजा कुक्जिनस्का ने ऐसा किया है।
वीडियो को आप जब देखेंगे तो शुरू में आपको लगेगा कि वह बादलों पर सीढ़ियों की तरह चढ़ रही हैं। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है वो तरह-तरह के जिमनास्ट मूव्स दिखाने लगती हैं जो जमीन से इतनी ऊंचाई पर किसी स्टंट से कम नहीं लगता है। यह वीडियो भले ही पुराना है लेकिन अब यह लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
SKY WALKING. Wow Amazing 😱🧐👏
(via kuczynska.maja/TT) pic.twitter.com/cQOeBAYT7Y— Science (@ScienceGuys_) December 24, 2023
अलग लेवल का टैलेंट
X के @ScienceGuys हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिस पर जनता जमकर कॉमेंट कर रही है। एक शख्स ने लिखा है- यह कैसे हो सकता है? कोई मुझे समझाओ। एक और शख्स ने लिखा है-यह तो अलग लेवल का टैलेंट है…वॉव। एक और यूजर ने लिखा है- ये कूल है… मुझे तो जंप करते समय हमेशा बहुत डर लगता है।
सीढ़ियां चढ़ने की कोशिश
दूसरे यूजर ने लिखा है- ये देखना बेहद खूबसूरत है। माजा ने यह वीडियो अगस्त में शेयर किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा था- लोगों को जो चाहिए मैं वो दे रही हूं। ऐसा लगता है सभी लोगों को आसमान में चलना अच्छा लगता है। सीधा खड़े रहना स्काईडाइविंग का सबसे बेसिक पोजिशन है। ऐसा दिखाने के लिए कि आप चल रहे हैं, बस अपने पैरों को आगे-पीछे हिलाए। मैंने आप लोगों के लिए कुछ सीढ़ियां चढ़ने की कोशिश की लेकिन यह शायद उतनी अच्छी नहीं लग रही।