पार्टी करना या दोस्तों के साथ चिल करना किसे अच्छा नहीं लगता। अब जब प्रचंड गर्मी का मौसम शुरू हो गया है तो ऐसे में पूल पार्टी करना भी लोग अधिक पसंद करते हैं। एक पूल पार्टी का ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पूल नजर तो आ रहा है लेकिन कार के अंदर।
जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने। इस वीडियो में आप देखेंगे कि तीन दोस्तों ने मिलकर कार में ही एक पूल तैयार कर लिया है। कार की सभी सीटों को हटा दिया गया है और प्लास्टिक से अच्छे से कवर करके उसमें पानी भर दिया गया है। सभी दोस्त कार के इस पूल में बैठकर चिल कर रहे हैं। अगर आप दोस्तों के साथ पार्टी करना पसंद करते हैं तो इसे देखकर शायद आप भी ऐसा कुछ करने की सोचने लगेंगे।
कार के अंदर पार्टी
इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @armylosers पर शेयर किया गया है। वीडियो में आप देखेंगे कि तीनों कितना चिल कर रहे हैं। इस वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इसे 28 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुका है। इस से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह किस कदर वायरल हो रहा है।
पूरा मतलब ही बदल डाला
इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है- मैं बचपन में कार पूल मतलब यही समझता था। दूसरे यूजर ने लिखा है- जब पैरेंट्स गोवा नहीं जाने देते हैं तब यही करना पड़ता है। तीसरे यूजर ने लिखा है- ये तो वाकई काफी क्रिएटिव है। चौथे ने लिखा है- कार पुलिंग का तो पूरा मतलब ही चेंज कर डाला है।