कांकेर : इंसान और जंगली भालू के बीच दोस्ती का विडियो जमकर वायरल हो रहा है दरअसल पूर्व सांसद मोहन मंडावी आज शिव मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे, पूर्व सांसद के सामने अचानक भालू आ धमका, भालू मंदिर में प्रसाद लेने आया था, सांसद ने भी इंसानियत का सबुत देते हुए बड़े ही प्रेम से भालू को नारियल खिलाया|
जिले के गोटीटोला गांव में स्थित शिव मंदिर प्रांगण में रोजाना भालू पहुंचता है और मंदिर में स्थित नारियल को खाकर वापस जंगल में चला जाता है, ग्रामीणों की माने तो यह भालू अब तक किसी भी इंसान पर हमला नहीं किया है,वही लोगो में भालू को देखकर कौतुहल बना रहता है|