Site icon khabriram

VIDEO : 2018 मानहानि केस: राहुल गांधी ने सुल्तानपुर कोर्ट में किया सरेंडर, हिरासत में लिए गए, फिर मिली जमानत

rahul jamanat

सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को सुल्तानपुर कोर्ट में पेश हुए। साल 2018 से जुड़े मानहानि मामले में यह सुनवाई हुई, जब राहुल ने गृह मंत्री अमित शाह के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी। कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर यह है कि राहुल गांधी को जमानत मिल गई है।

अधिवक्ता संतोष पांडे ने बताया कि राहुल गांधी ने आज अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। अदालत ने उन्हें 30-45 मिनट के लिए हिरासत में लिया। इसके बाद उनकी जमानत याचिका प्रस्तुत की गई और अदालत द्वारा स्वीकार कर ली गई। आगे की तारीख अभी नहीं दी गई है। उनके वकील ने कहा कि वह निर्दोष हैं और उन्होंने कोई मानहानिकारक बयान नहीं दिया है।

भाजपा नेता विजय मिश्रा की शिकायत पर यह केस चला है। सुनवाई से पहले विजय मिश्रा की ओर से पेश हुए वकील संतोष कुमार पांडे ने बताया था कि अगर कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलते हैं तो उन्हें अधिकतम 2 साल की सजा सुनाई जा सकती है। राहुल गांधी ने साल 2018 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह को लेकर विवादित टिप्पणी की थी।

Exit mobile version