Site icon khabriram

VIDEO : सड़क पर पड़ा दिखा 100 रुपये का नोट, शख्स ने उठाया तो पता चला ये तो मार्केटिंग का नया तरीका है!

note-video

सड़क पर अगर पैसे पड़े हुए दिख जाएं तो आदमी इग्नोर नहीं करता। वह उन पैसों को उठा लेता है। और हां, जब नोट 100 रुपये का हो तो भैया… उसे चाहकर भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। कुछ लोगों ने इंसानों की इसी मानसिकता का इस्तेमाल विज्ञापन के लिए किया। कैसे? यह तो आप वायरल वीडियो देखकर समझ जाएंगे।

दरअसल, इन लोगों ने कागज के एक तरफ सौ रुपये का नोट छापा। जबकि दूसरी तरफ अपने कैफे का विज्ञापन। इसके बाद उन्होंने कागज को ऐसे मोड़कर रोड पर फेंक दिया कि वह असली सौ का नोट लगे। ऐसे में जब कोई शख्स उस कागज को देखेगा तो वह उसे सौ रुपये का नोट समझ कर उठा लेगा, लेकिन दूसरी तरफ विज्ञापन देखकर खुद को ठगा हुआ और विज्ञापन बनाने वालों की तारीफ करेगा।

‘100 रुपये’ के नोट पर छापा विज्ञापन

इस वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि जमीन पर एक सौ रुपये का नोट पड़ा है, जो अच्छे से फोल्ड है। ऐसे में एक शख्स नोट को उठाकर उसे पूरा खोलता है तो वह सौ रुपये का नोट ही लगता है। लेकिन जैसे ही वह नोट को पलटता है तो उसके पीछे एक कैफे का विज्ञापन छपा होता है। मतलब, यह ट्रिक उन लोगों को यह विज्ञापन पढ़ने पर मजबूर कर देगी तो पर्चा लेकर सिर्फ उसे फेंक देते हैं। नोट जैसा दिखने के कारण लोग उसे इग्नोर करने की बजाय खुद उठाकर पड़ेंगे।

लोग बोले- यह तो धोखा है भाई!

यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @cafe_mantralay से 12 दिसंबर को पोस्ट किया गया था। इस क्लिप को न्यूज लिखे जाने तक 3 लाख से अधिक लाइक्स, 54 लाख व्यूज और साढ़े पंद्राह सौ कमेंट मिल चुके हैं। कैफे वालों का मार्केटिंग का यह जुगाड़ देखकर इंटरनेट की जनता शॉक्ड हैं। जहां कुछ लोगों ने इसे स्मार्ट एडवरटाइजिंग बताया, तो कईयों ने कहा कि यह तो धोखा है भाई। वहीं कुछ ने कहा कि यह अवैध है। जबकि अन्य यूजर्स ने कहा कि वह अपने नए बिजनेस के लिए इस तरीके को जरूर आजमाएंगे।

Exit mobile version