रायपुर महिला थाने में पीड़िता की बेल्ट से पिटाई, महिला थाना इंचार्ज समेत 4 पर ऍफ़आईआर दर्ज

रायपुर : रायपुर महिला थाने में न्याय की आस में पहुंची एक महिला के साथ मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बेल्ट और डंडों से पिटाई के आरोप में तत्कालीन महिला थाना इंचार्ज वेदवती दरियो समेत चार लोगों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत FIR दर्ज की गई है। कोर्ट के आदेश पर मामले की जांच शुरू हो गई है।
घटना 17 मार्च 2024 की बताई जा रही है। शिकायतकर्ता यास्मीन बानो अपने ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत लेकर महिला थाने पहुंची थी। आरोप है कि तत्कालीन महिला थाना इंचार्ज वेदवती दरियो ने यास्मीन की बात सुने बिना एकतरफा कार्रवाई करते हुए पति सैय्यद आसिफ अली के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार किया।
ऍफ़आईआर के अनुसार, सैय्यद आसिफ अली अपने दोस्त देवेन्द्र सोनकर व भरत ठाकुर के साथ थाने में मौजूद था। बातचीत के दौरान आसिफ अली ने यास्मीन को गालियां देना शुरू कर दिया। इसी बीच थाना इंचार्ज वेदवती दरियो ने बेल्ट निकालकर यास्मीन को पीटना शुरू कर दिया और स्टाफ को डंडे लाने के आदेश दिए। इसके बाद शारदा वर्मा, फगेश्वरी कंवर समेत 4-5 अन्य महिला व पुरुष स्टाफ ने आवेदिका और उसके परिवारजनों के साथ मारपीट की।
धारा 294, 323, 34, 506 के तहत दर्ज हुआ मामला
कोर्ट के आदेश पर महिला थाना इंचार्ज वेदवती दरियो, स्टाफ शारदा वर्मा, फगेश्वरी कंवर व सैय्यद आसिफ अली के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और प्राप्त तथ्यों के आधार पर प्रतिवेदन न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
पुलिस का बयान : जांच के बाद होगी कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामला संवेदनशील है और कोर्ट के आदेश पर निष्पक्ष जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।