Site icon khabriram

CG : पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर ठग, एमपी-सीजी में अब तक कर चुका 2.45 करोड़ रुपये की ठगी

shatir thag

कबीरधाम : एमपी-सीजी पुलिस की संयुक्त टीम ने एक ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दोनों राज्य में 2.45 करोड़ रुपये की ठगी की है। इसके गिरोह के अन्य सदस्य को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया था। गुरुवार को पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसी गिरोह ने कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के एक रिटायर्ड कर्मचारी से पांच लाख रुपये की ठगी की थी।

सहसपुर लोहारा थाना के एएसआई संदीप चौबे ने बताया कि पीड़ित घनश्याम राम साहू निवासी ग्राम गगरिया खम्हरिया थाना सहसपुर लोहारा ने 16 नवंबर 2023 को शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने अपने शिकायत में बताया था कि क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम से ओटीपी देकर आरोपी ने चार लाख रुपये की ठगी की। इस मामले में पुलिस ने 420 का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी सुजीत चौधरी निवासी नई बस्ती सुभाष नगर बगियाटोला रांझी थाना रांझी जबलपुर (एमपी), राजा ऊर्फ गुलाम हसनैन निवासी मक्का नगर मक्का मस्जिद के पास संजय गांधी वार्ड आधारताल थाना हनुमानताल जबलपुर (एमपी), गौरव मरावी निवासी कांचघर पुलिस लाईन दुर्गा मंदिर ठाकुर आटा चक्की पास थाना घामापुर जबलपुर (एमपी) को 15 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किया था।

अब गुरुवार को इसी मामले में चौथे आरोपी इफ्फीखार निवासी हनुमानताल थाना हनुमानताल जिला जबलपुर (एमपी) को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा अभी तक मध्यप्रदेश मे 2 करोड 40 लाख रुपये व छत्तीसगढ मे 5 लाख रुपये की ठगी की जा चुकी है। इन लोगों के द्वारा क्रेडिट कार्ड, लक्की ड्रा, ऑनलाइन नौकरी समेत अन्य प्रकार से साइबर ठगी करते थे। गिरफ्तार आरोपी के पास से मोबाइल व अलग-अलग फ्रॉड करने संबंधी संदिग्ध वस्तु बरामद की गई है। केंद्रीय जेल जबलपुर (एमपी) से फॉर्मल गिरफ्तारी की गई है।

Exit mobile version