CG शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश: कबीरधाम जिले में 20 जगह पर की चोरी, 10.25 लाख रुपये का सामान और नकदी जब्त

कबीरधाम : पुलिस ने गुरुवार को शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के पांच आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दो आरोपी फरार हैं। ये कबीरधाम जिले में 20 जगह पर चोरी की वारदात कर चुके हैं। इनके कब्जे से 10.25 लाख रुपया का सामान व नकदी जब्त की गई है।

प्रेस वार्ता में एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि थाना कुंडा व पुलिस चौकी दामापुर क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना हो रही थीं। इस मामले में पुलिस की जांच चल रही थीं। इसी क्रम में साइबर सेल व थाना-चौकी की पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पकड़ा। इनसे पूछताछ करने पर कबीरधाम जिला अंतर्गत 10 चोरी, दामापुर पुलिस चौकी व कुंडा थाना क्षेत्र में सात चोरी व पंडरिया थाना क्षेत्र में तीन चोरी समेत पांडातराई थाना क्षेत्र में भी चोरी करने की बात स्वीकार की है। इसके अलावा कई चोरी मुंगेली व बेमेतरा जिले में भी की हैं। इनके खिलाफ पूर्व में मुंगेली जिले में अपराध दर्ज है, जिसमें जेल जा चुके हैं और जमानत पर बाहर हैं। इस शातिर चोर गिरोह में कुल सात सदस्य हैं, जिनमें से पांच चोर पकड़े गए है और दो चोर फरार हैं। फरार चोर के संबंध में पूछताछ चल रही है।

सभी आपस में रिश्तेदार, रेकी के बाद करते थे चोरी 

पकड़े गए सभी चोर आपस में रिश्तेदार हैं। ये चोरी से पहले रेकी करते थे। इसके बाद संबंधित घर या दुकान में रात के समय धावा करते थे। वर्तमान में पुलिस की गिरफ्त में आरोपियों में आशीष पात्रे (उम्र 20) पिता बलभद्र पात्रे, जगमोहन मोहल्ले पिता अंजोर दास मोहल्ले, राहुल धृतलहरे पिता प्यारेलाल धृतलहरे तीनों निवासी ग्राम केस्टरपुर जिला मुंगेली, इनके अलावा मनजीत टंडन (उम्र 18) पिता मनीराम टंडन निवासी ग्राम विचारपुर जिला मुंगेली, सागर पात्रे पिता राजेंद्र पात्रे निवासी जिला मुंगेली है। फरार आरोपी में राजकुमार उर्फ रंगा पिता चंद्र कुमार व रूपेश बंजारा पिता साधराम बंजारा दोनों निवासी ग्राम केस्टरपुर जिला मुंगेली के हैं। पूर्व में आरोपी आशीष व राजकुमार पुलिस बनकर एक व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

ये सामान जब्त किया

पुलिस ने शातिर चोरों से सोना-चांदी के आभूषण, जिसकी कीमत लगभग 4.50 लाख रुपये हैं। इसके अलावा नकीद व चोरी से प्राप्त रुपये से खरीदी गई तीन बाइकें, चोरी में प्रयुक्त एक बाइक व दो स्कूटी कीमत, टुल्लू पंप, सबमर्सिबल पंप, स्टील व कांस्य बर्तन को जब्त किया है। जब्त संपत्ति की कीमत करीब 10.25 लाख रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button