बिलासपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे केंद्रीय गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के ग्यारहवें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। वॉइस प्रेसिडेंट ऑफ़ इंडिया दो सत्रों की उपाधि और पदक का वितरण करेंगे. ग्यारहवें दीक्षांत समारोह में 279 विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र 2022-23 व 2023-24 तथा 1 जनवरी 2023 से 31 दिसम्बर 2024 के मध्य पात्र शोधार्थी को उपाधि से सम्मानित करेंगे।
कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण :
इस बीच वह 122 शोधार्थी को पीएचडी की उपाधिऔर 157 विद्यार्थियों को स्वर्ण मंडित पदक प्रदान करेंगे। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के कार्यकम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर और एसपी ने निरीक्षण किया है। मुख्य आतिथ्य के रूप में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज बिलासपुर स्थित गुरू घासीदास विश्वविद्यालय में आयोजित 11वां दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे।
इस कार्यक्रम में होंगे शामिल :
सूत्रों के मुताबिक दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति धनखड़ अपनी धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ के साथ आज बिलासपुर जाएंगे। दोपहर 12.15 बजे दिल्ली से भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से वह रवाना होंगे। और दोपहर 2 बजे धनखड़ रायपुर स्थित माना एयरपोर्ट में लैंड करेंगे। यहां से बिलासपुर जाने के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे। जिसके बाद 3 बजे से 4 बजे तक उपराष्ट्रपति गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के बाद वापस रायपुर आएंगे और रायपुर माना एयरपोर्ट से 5 बजे दिल्ली जाएंगे।