Site icon khabriram

VHP और बजरंग दल का प्रदर्शन : गौहत्या के विरोध में भारी बवाल, सड़क पर बैठकर पढ़ रहे हनुमान चालीसा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ता एसपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। मोमिनपारा में गोमांस मिलने के बाद गौहत्या ने मामले में लेकर हिंदू संगठन में आक्रोश है। इस दौरान मामले को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। बजरंग दल के कार्यकर्ता कलेक्टोरेट घेराव करने के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित हुए हैं।

दरअसल, प्रदर्शनकारी आजाद चौक थाने के टीआई को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं। जिसके विरोध में सभी कलेक्टोरेट चौक पर करने पर बैठे हैं। वहीं चारों तरफ से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। जिसके चलते पुलिस ने घड़ी चौक, कलेक्टोरेट के पास ट्रैफिक डायवर्ट किया है। बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा पाठ पढ़ रहे हैं। चारों तरफ सड़क पर बैठकर चक्काजाम कार्यकर्ता कर रहे हैं।

शुक्रवार को पुलिस ने की थी छापेमारी 

पुलिस की टीम ने गौ सेवकों के साथ संदिग्ध के घर में छापा मारा था। इस दौरान मोमिन पारा के घर में बड़ी मात्रा में ताजा गौ मांस बरामद हुआ था। मौके से गौ मांस, तराजू, मांस काटने का सामान, लड़की के बड़े टुकड़े और रस्सियां मिली थी। तीन कमरों में बड़े स्तर पर गौ मांस काटने का काम चल रहा था। यह पूरा मामला आजाद चौक थाना इलाके का है।

Exit mobile version