कर्क राशि में मार्गी हुए शुक्र देव, इन राशियों के लिए शुरु हुआ अच्छा समय

वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को शुभ ग्रह माना जाता है। प्रेम और वैभव के कारक ग्रह शुक्र 04 सितंबर 2023 की सुबह 6 बजकर 17 मिनट पर कर्क राशि में मार्गी हो गये हैं। शुभ ग्रह के मार्गी होने से इसे फलों में शुभता बढ़ती है और जातकों के भौतिक और शारीरिक सुखों में वृद्धि होती है। ज्योतिष में शुक्र को स्त्री ग्रह माना गया है और इन्हें सुंदरता का प्रतीक माना जाता है। पुरुषों की कुंडली में विवाह, वीर्य और प्रणय सुख के लिए शुक्र की स्थिति महत्वपूर्ण होती है। शुक्र ग्रह का संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी से भी है। वैसे तो शुक्र ग्रह के मार्गी होने से सभी राशियों पर कुछ ना कुछ प्रभाव जरुर पड़ेगा, लेकिन जिन राशियों में शुक्र शुभ स्थानों के स्वामी हों या योगकारक हों, उन राशि के जातकों को बहुत ही शुभ परिणाम मिलनेवाले हैं। इंदौर के पंडित चंद्रशेखर मलतारे ने इन राशियों के शुभ फलों के बारे में बताया –

मेष राशि

मेष राशि के लिए शुक्र दूसरे और सातवें भाव के स्वामी हैं और आपके चौथे भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। दो केन्द्र के स्वामी होने की वजह से शुक्र आपके लिए बहुत ही शुभ ग्रह हैं। इनके मार्गी होने से आप अपने गृहस्थान में सुखों का अनुभव करेंगे। परिवार के साथ अच्छा समय गुजरेगा और माता के साथ संबंधों में पर्गाढ़ता आएगी। इस अवधि में वाहन खरीदने के योग भी बन रहे हैं। लेकिन घर-परिवार में सुख-सुविधाओं और साज-सज्जा की चीजों पर ज्यादा खर्च होने की संभावना है। यह अवधि संपत्ति खरीदने या संपत्ति में निवेश करने के बहुत शुभ है।

कर्क राशि

इस राशि के लिए शुक्र चौथे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। साथ ही शुक्र देव आपके पहले भाव में मार्गी हो रहे हैं। होंगे। इसके फलस्वरूप इस दौरान आप परिवार के विकास पर अधिक ध्यान देंगे और संपत्ति आदि खरीदने में निवेश करेंगे। साथ ही, धन संचय करने और बचत करने पर भी ध्यान देंगे। कई बार आप बेतहाशा खर्च भी कर सकते हैं। दूसरी ओर, आपको खांसी, त्वचा में जलन आदि होने की संभावना है। आप स्वभाव से बेहद संवेदनशील और भावुक होंगे। कभी-कभी आवेग में आकर ऐसे निर्णय ले सकते हैं जो आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए शुक्र दूसरे और नौवें भाव के स्वामी हैं। साथ ही ग्यारहवें भाव में मार्गी हो रहे हैं। इस अवधि में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और लंबे समय से मन में चल रही इच्छा पूरी होगी। आय में बढ़ोतरी होगी और कार्यक्षेत्र में भी तरक्की के योग बन रहे हैं। इस अवधि में कारोबारी अधिक धन लाभ कमाने और बचत करने में सक्षम होंगे। कार्यक्षेत्र में आपके काम की प्रशंसा होगी और इसके एवज में आर्थिक लाभ और पदोन्नति मिल सकती है। इस अवधि में सुख-सुविधाओं से जुड़ी तमाम इच्छाएं पूरी हो सकती हैं।

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए शुक्र पांचवें और दसवें भाव के स्वामी हैं। इसके अलावा शुक्र आपके सातवें भाव में मार्गी हो रहे हैं। सातवें भाव में शुक्र दिग्बली होता है। मकर राशि वालों के लिए शुक्र कारक ग्रह भी हैं। ऐसे में मार्गी शुक्र की वजह से वैवाहिक सुखों में वृद्धि होगी। जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध रहेंगे और कारोबार में पार्टनर के साथ भी संबंध सुधरेंगे। साझेदारी के व्यवसाय में अच्छा मुनाफा होने के योग बन रहे हैं। करियर के सिलसिले से आपको विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है। आपको नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे जो आपके लिए बेहतरीन परिणाम लेकर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button