वास्तु शास्त्र में ऊर्जा चक्र का विशेष महत्व है और वास्तु के मुताबिक घर में रखी हर चीज ऊर्जा चक्र को प्रभावित करती है और इसकाअसर घर के सदस्यों पर पड़ता है। कई कोशिशों के बाद भी जीवन में सफलता नहीं मिल रही है या फिर यदि किसी काम में बार-बार रुकावट आती है तो वास्तुत के मुताबिक कुछ उपाय आप आजमा सकते हैं और बार-बार आने वाली बाधाओ को दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं वास्तु से जुड़े इन उपायों के बारे में –
राहु दोष दूर करती है मूली
मूली को रात में तकिये के नीचे रखकर सोना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से राहु दोष दूर होता है। सुबह मंदिर जाकर इस मूली को शिवलिंग पर चढ़ाने से राहु का दोष दूर होता है। ऐसा करने से काम में बार-बार आ रही बाधा दूर हो जाती है।
सिंदूर की डिब्बी
सोमवार को तकिए के नीचे सिंदूर की छोटी से डिब्बी रखकर सोना चाहिए। फिर इस सिंदूर को हनुमानजी को अर्पित कर दें। इस उपाय से मंगल के प्रभाव से मुक्ति मिलती है और काम में आ रही बाधा भी दूर हो जाती है।
साबूत मूंग
मंगलवार की रात मूंग दाल को किसी हरे रंग के कपड़े में बांधकर तकिये के नीचे रखकर सो जाएं। अगले दिन इन्हें किसी कन्या को दान कर देना चाहिए या फिर देवी मंदिर में दान कर दें। इससे बुध का अशुभ प्रभाव दूर होता है और करियर में तरक्की मिलती है।
लोहे की गोलियां
यदि रात में डरावने सपने आते हैं तो तकिए के नीचे लोहे की गोलियां रखें। इसके अलावा रात में सोते समय तकिए के नीचे लोहे की चाबी या कोई छोटी कैंची भी रख सकते हैं। लोहे का सामान तकिए के नीचे रखने से राहु, केतु का बुरा प्रभाव दूर होता है।
गीता या सुंदरकांड
वास्तु के अनुसार सोते समय तकिये के नीचे गीता या सुंदरकांड रखना फायदेमंद होता है। व्यक्ति के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। दिन भर ताजगी बनी रहती है। इस वास्तु टिप्स से जीवन में लाभ और उन्नति मिलती है।